चंडीगढ़ | हाल ही में हरियाणा ज्यूडिशल सर्विस एग्जाम 2024 के फाइनल रिजल्ट को जारी किया गया. इसके परिणाम में एक IAS और उनके चालक की बेटियों की सफलता की कहानी भी सामने आई है. हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड में के एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश कुमार आहूजा की बेटी और चालक होशियार सिंह की बेटी दोनों ने इस परीक्षा को पास किया और जज बन गई.
2 बेटियां एक साथ बनी जज
बीते डेढ़ सालों से HSAM बोर्ड में आईएएस मुकेश कुमार आहूजा के ड्राइवर के पद पर होशियार सिंह काम कर रहे हैं. हाल ही में आयोजित हुई ज्यूडिशरी परीक्षा में IAS मुकेश कुमार की बेटी पारस ने पूरे प्रदेश भर में 12वीं रैंक हासिल की, जबकि चालक होशियार सिंह की बेटी समीक्षा ने SC वर्ग में सेकंड पोजीशन प्राप्त की.
इस बारे में जानकारी देते हुए मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि उनके पास ड्राइवर के तौर पर कार्यरत होशियार सिंह की बेटी भी न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है तब दोनों बेटियों को आपस में मिलाया गया.
बेटी पर है गर्व: होशियार सिंह
चालाक होशियार सिंह अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. वह कहते हैं कि मैं चालाक बना और हमारे साहब IAS बने, यह किस्मत की ही बात है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी भी जज बनने जैसी उपलब्धि को हासिल कर पाएगी. समीक्षा ने जज बनने के बाद मीडिया से मुलाकात में बताया कि साल 2007 से उनके पिता अफसर के साथ काम कर रहे हैं. उन्हें अफसरों की लाइफस्टाइल के बारे में सब कुछ मालूम था.
ऐसे मिली प्रेरणा
वह हमेशा से यह सोचते थे कि उनकी बेटी भी अधिकारी बने. बचपन में किताबों में जजों की तस्वीर देखकर मुझे जज बनने की प्रेरणा मिली थी. वहीं पारस ने कहा कि ज्यूडिशल सर्विस एग्जाम के रिजल्ट को देखने के बाद मुझे पता चला कि समीक्षा का भी जज के पद पर चयन हुआ है तो मुझे खुद के चयन से भी ज्यादा खुशी हुई. मैं बचपन से ही सक्षम परिवार में पली- बढ़ी हूं. मुझे घर का माहौल भी ऐसा ही मिला है, लेकिन समीक्षा ने अभावों में पलकर इस उपलब्धि को हासिल किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!