हरियाणा में पिछले साल से 72 प्रतिशत ज्यादा बढ़ी बिजली की डिमांड, पेयजल आपूर्ति के लिए किराए पर लिए गए टैंकर

चंडीगढ़ | हरियाणा में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. इस कारण बिजली (Electricity) की डिमांड भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले बिजली आपूर्ति की मांग 72 प्रतिशत ज्यादा हो गई है. बिजली के साथ ही पेयजल आपूर्ति के संकट से भी सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए 888 पानी के टैंकर किराए पर लिए गए हैं. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन करवाया गया.

Bijli Bill

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

इस दौरान गर्मी की अधिकता को देखते हुए अधिकारियों को प्रदेश में बिना रुकावट बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बिजली की उपलब्धता पर उन्होंने संतोष जताया और स्थानीय स्तर पर बिजली आपूर्ति में हर तरह की समस्या का तुरंत निपटारा किए जाने पर जोर दिया. इसके लिए अतिरिक्त टीमें बनाने, बिजली आपूर्ति की दैनिक निगरानी करने और अधिकारियों को हर 48 घंटे बाद फीडरवार रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए ताकि आवश्यकता के समय जरूरी कदम उठाए जा सके.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

टीमें कर रही हैं त्वरित कार्रवाई

बिजली की मांग साढ़े 25 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली की शिकायतों की निगरानी और समाधान के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद प्रदेश में बिजली की नियमित आपूर्ति बनाने में विभाग अब तक सफल रहा है. प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ क्षेत्रों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आई है, जिसका टीमों द्वारा तुरंत से तुरंत समाधान किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

किराए पर लिए गए टैंकर

बिजली आपूर्ति की मांग बढ़ने के साथ- साथ ही पेयजल आपूर्ति की समस्या भी सामने आ रही है. इसके वैकल्पिक समाधान के तौर पर विभाग द्वारा 888 पानी के टैंकर किराए पर लिए गए हैं. पेयजल आपूर्ति की शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. इस दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल ने बताया कि ज्यादा गर्मी होने के कारण बर्फ पिघलने की रफ्तार में तेजी आई है, जिस कारण नदी और बांधों में पानी का प्रवाह बढ़ा है. विभाग द्वारा नहर आधारित जलापूर्ति योजनाओं के लिए प्रचुर मात्रा में पानी की आपूर्ति की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit