PGI के 4 हजार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की 14 सालों से लंबित मांग हुई पूरी, सेम वर्क- सेम पे को लेकर हुआ फैसला

चंडीगढ़ | PGI के 4 हजार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की सेम वर्क सेम पे की वर्षों से लंबित मांग शुक्रवार को पूरी हुई. पीजीआई के इस निर्णय से हॉस्पिटल अटेंडेंट्स, सेनिटरी अटेंडेंट्स, सिक्योरिटी और कैटरिंग केटेगिरी के कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा और सेम वर्क- सेम पे को लेकर 2010 से संघर्ष कर रहे थे. इस महीने 3 और चार अप्रैल को हड़ताल के बाद पीजीआई प्रबंधन ने यह आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करवाई थी कि मंत्रालय से बढ़ा हुआ वेतन देने के लिए 46 करोड़ रुपए फंड स्वीकृति कराएंगे.

chandigarh pgi

2018 से बढ़े हुए वेतन का एरियर भी मिलेगा

पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय ने कहा कि वे इस मांग को पूरा कराने के लिए मंत्रालय में 3 बार हेल्थ मिनिस्ट्री दिल्ली गए है. शुक्रवार शाम को इस फंड की स्वीकृति मिलने से जुडा पत्र आ गया है. इस मांग के पूरी होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से बढ़ा हुआ वेतन मिल सकेगा. पीजीआई को यह राशि डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस की तरफ से जारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें 2018 से बढ़े हुए वेतन का एरियर भी मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

20 जनवरी को शुरू हुई थी हड़ताल

पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल ने मंत्रालय से फंड्स की स्वीकृति मिलने के बाद बताया कि अब कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. पीजीआई में काम कर रहें कर्मचारियों को अच्छी मेडिकल केयर हमारी प्राथमिकता रही है. जॉइंट एक्शन कमेटी ने इस मांग को लेकर 20 जनवरी को हड़ताल शुरू की थी. 3 और 4 अप्रैल की हड़ताल के बाद ओपीडी और अन्य डिपार्टमेंट की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई थीं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

अब इस प्रकार मिलेगा वेतन

जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन अश्वनी मुंजाल ने कहा कि सफाई व किचन स्टाफ को हर महीने 20 हजार के बदले 27 हजार रुपए मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, हॉस्पिटल अटेंडेंट जिन्हें पहले 22 हजार रुपए मिलते थे, अब 27 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इसमें हाउस रेंट, पेशेंट केयर और ट्रांसपोर्ट अलाउंस शामिल नहीं है.  एचआरए 3600 रुपए, पेशेंट केयर भत्ता 4100 रुपए और ट्रांसपोर्ट भत्ता 1350 रुपए प्रतिमाह मिलने की संभावना दिखाई दें रही है. ड्यूटी से ज्यादा काम करने पर दो दिन की छुट्टी ओवरटाइम मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

उन्हें रेगुलर कर्मचारियों की तरह छुट्टियां मिलेंगी. हालांकि, पीजीआई का कहना है कि अभी कर्मचारियों को कितना वेतन मिलेगा इसकी गणना नहीं की गई है. शनिवार को इस बारे में डिटेल नोट जारी किया जाएगा. सफाई कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र ने कहा कि इस निर्णय से हमें काफ़ी राहत मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit