हरियाणा में नायब तहसीलदार पद की आज से होने वाली विभागीय परीक्षा स्थगित, विभाग ने जारी किया पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा में 2 से 6 अप्रैल तक रेवन्यू विभाग की विभागीय परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. विभाग की तरफ से इस बारे में पत्र भी जारी किया गया है. जारी किए गए पत्र में परीक्षा स्थगित करने का कारण प्रशासनिक बताया गया है. रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसो. हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष जयवीर चहल ने बताया है कि इस परीक्षा के लिए पहले ही रोल नंबर जारी कर दिए गए थे, मगर अचानक परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Exams Postponed

साल में 2 बार परीक्षा लेने का प्रविधान

उन्होंने बताया कि हरियाणा में यह परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी, मगर अब अचानक स्थगित कर दी गई है. कानूनगो से परीक्षा देकर नायब तहसीलदार प्रमोट होता है, लेकिन पिछले 3 साल से यह परीक्षा नहीं हो पाई है, जबकि वर्ष में 2 बार परीक्षा लेने का प्रविधान है. इससे कई पात्र कानूनगो बिना प्रमोशन के रिटायर हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

ऐसे में आपको बता दें कि रेवेन्यू विभाग की विभागीय परीक्षा जो दो से 6 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी, उसे फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है. विभाग ने इसके लिए लेटर जारी करके जानकारी दी है. यह परीक्षा नायब तहसीलदार के पद के लिए होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit