हिसार के इन गांवों में बनेंगे एलिवेटेड रोड़, दुष्यंत चौटाला ने NHAI अधिकारियों को दिए निर्देश

चंडीगढ़ । उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने चंडीगढ़ में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों की एक मीटिंग की अध्यक्षता की. इस दौरान उनके साथ जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार जिलें के सरसौंद- बिछपड़ी, चौधरीवास, मुकलान व सच्चा खेड़ा गांव में एलिवेटेड रोड़ का निर्माण करने की योजना तैयार की जाएं.

dushant chautala

उपमुख्यमंत्री जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है, ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को एनएचएआई के पुराने रोड़ से आपस में कनेक्ट किया जाएं ताकि उस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके और आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध हों.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को किला- जफरगढ़, अनूपगढ़, किनाना आदि गांवों में अंडरपास बनाने के लिए विधायक अमरजीत ढांडा के साथ मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गांव किला- जफरगढ़ में एनएचएआई के रोड़ पर स्कूल के सामने अंडरपास बनाया जाए ताकि स्कूली बच्चों को आवागमन के दौरान दुर्घटना का शिकार न होना पड़ा. उन्होंने जुलाना शहर में बनें नए बाईपास की मरम्मत करने के लिए भी शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक के दौरान कहा कि सिवानी- हिसार- नरवाना एनएचएआई के उपर पड़ने वाले गांव चौधरीवास, मुकलान, सरसौंद- बिछपड़ी व सच्चा खेड़ा गांव में हाइवे के दोनों तरफ काफी आबादी बसी हुई है ऐसे में वहां के लोगों को हाइवे क्रास करके एक तरफ से दूसरी तरफ जाना पड़ता है जिससे दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है. उन्होंने अधिकारियों को उक्त सभी गांवों में एलिवेटेड रोड़ बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

इसके अलावा जींद- भिवानी रोड़, कुरुक्षेत्र- पेहवा, मुहाना- न्याणा रोड़ आदि के निर्माण कार्य पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से इन सभी योजनाएं पर जल्द से जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit