डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा: MSP पर गेहूं का एक-एक दाना खरीदा, किसानों के खातों में भेजे गए 7513 करोड़

चंडीगढ़ | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के गेहूं का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर किया जा रहा है और सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है. अब तक किसानों के खातों में 7513.62 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.

dushant chautala

इतने मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

डिप्टी सीएम के पास खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का भी प्रभार है.उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 15 मई तक सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 41,40,135 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जबकि 16 मई से खरीद फिर से शुरू होने के बाद 23 मई तक किसानों से 6,441 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई. अब तक कुल 41,46,576 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

गेंहू का पैसा 72 घंटे के भीतर बैंक में हो ट्रांसफर

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि रबी-2022 की फसल के लिए गेहूं खरीद का पैसा फसल खरीद के 72 घंटे के भीतर किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए, बशर्ते कोई तकनीकी खराबी न हो. उन्होंने बताया कि इस बार सरकार द्वारा गेहूं खरीद के लिए 7513,62 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया गया और मंडियों में किसानों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

फसल खरीद के लिए बनी इतनी मंडीयां

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार सरसों की खरीद के लिए 92 मंडियां तैयार की गईं. 411 मंडियां गेहूं के लिए, 11 मंडियों में चने की, जौं के लिए 25 मंडियों में पूरी व्यवस्था की गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के वादे के मुताबिक रबी की फसल एमएसपी पर खरीदी गई. इन फसलों में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा सरसों 5,050 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5,230 रुपये प्रति क्विंटल और जौ 1,635 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इन विभागों ने की फसलों की खरीद

उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जा रही है.इसके अलावा हैफेड द्वारा चना, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा सरसों और खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम एजेंसी द्वारा जौ की खरीद की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit