पंचकूला | हरियाणा TGT भर्ती का परिणाम हाल ही में जारी किया है. लम्बे वक़्त क़े बाद 7,471 युवाओं का इंतज़ार समाप्त हुआ और रिजल्ट घोषित किया गया. ऐसे में सोमवार कों पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवनियुक्त टीजीटी के लिए आयोजित राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया है कि अगले 2 दिन में पूरी पारदर्शिता के साथ टीजीटी अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट के साथ- साथ डिटेल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
पूर्ववर्ती सरकारों पर किए कटाक्ष
सोमवार को उन्होंने पंचकूला में आयोजित नव नियुक्त ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स के राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से आए अध्यापकों को संबोधित किया.. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त टीजीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी दिए.
उन्होंने पिछले 10 वर्षों में 1 लाख 41 हजार युवाओं को बिना खर्ची- बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर प्रदान की सरकारी नौकरी पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में भर्तियों की लिस्ट रिजल्ट आने से पहले अखबारों में छप जाती थी. आज अखबार में खबर छपती है कि रिक्शा चालक का बेटा हरियाणा में एचसीएस बना है. उनका कहना है कि हमारी सरकार बिल्कुल पारदर्शिता से हर भर्ती को पूरा कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!