चंडीगढ़ | माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी के भवन गुफा मंदिर तक आवागमन के लिए 18 जून से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हो रही है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को निरंतर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में यह एक और प्रयास किया गया है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि उन तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. श्राइन बोर्ड की ओर से इसके लिए 2 पैकेज की पेशकश की गई है.
हेलिकॉप्टर सुविधा के लिए 2 पैकेज
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्राइन बोर्ड 2 प्रकार के पैकेज पेश करेगा, जिसमें पहला सेम डे रिटर्न और दूसरा नेक्स्ट डे रिटर्न का पैकेज है. श्रद्धालुओं को ‘सेम डे रिटर्न’ पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दूसरे पैकेज ‘नेक्स्ट डे रिटर्न’ के लिए 50 हजार रूपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा.
दोनों पैकेज में विशेषताएं
सेम- डे रिटर्न पैकेज में श्रद्धालुओं को पंछी हेलीपैड पहुंचने पर भवन तक बैटरी कार सेवा, एक विशेष दर्शन पर्ची, ‘प्रसाद’, भैरों मंदिर में प्रार्थना करने के लिए केबल कार के लिए प्राथमिकता टिकट की सुविधा दी जाएगी. पंछी हेलीपैड तक पहुंचने के लिए वापसी पर कार सेवा और जम्मू एयरपोर्ट तक हेलीकॉप्टर की सवारी की सुविधा होगी.
वहीं, नेक्स्ट डे रिटर्न पैकेज में सभी सेम- डे पैकेज की सुविधाओं के अलावा भवन और ‘अटका आरती’ के कमरे शामिल हैं. बता दें कि वर्तमान में हेलीकॉप्टर सेवा केवल कटरा और सांझी छत के बीच उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपये प्रति व्यक्ति है. श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कर सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!