चंडीगढ़ । प्रदेश को 31 जुलाई को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल जाएगा. इसके लिए हरियाणा सरकार ने यूपीएससी को एक पैनल भेजा है, जिसमें सात बड़े नामों को चिन्हित किया गया है. इनमें से एक नाम पर मुहर लगनी है. साथ ही हरियाणा के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (DGP) मनोज यादव को हरियाणा सरकार 31 जुलाई को रिलीव करेगी. हरियाणा सरकार द्वारा यूपीएससी को भेजे गए पैनल में पीके अग्रवाल, मोहम्मद अकील, आर सी मिश्रा, शत्रुजीत कपूर, देसराज सिंह, आलोक राय और एस के जैन का नाम शामिल है.
यूपीएससी को भेजे गए पैनल के नामों में पीके अग्रवाल वरिष्ठता के आधार पर सबसे ऊपर हैं, वहीं शत्रुजीत कपूर की चर्चा जोरों पर है. लेकिन फैसला 31 जुलाई को ही होगा, कि आख़िर कौन बनेगा हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक. बता दें यूपीएससी ने नए पुलिस महानिदेशक का नाम तय करने से पहले हरियाणा सरकार से वर्तमान पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को रिलीव करने की तारीख पूछी थी. इसके बाद से ही हरियाणा सरकार ने डीजीपी मनोज यादव को रिलीव करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है.
बता दें हरियाणा के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने चंद दिनों पहले वापस आईबी के पद पर जाने की इच्छा जताई थी. प्रदेश सरकार ने स्वीकार करते हुए नए पुलिस महानिदेशक आने तक इसी पद पर बने रहने की बात कही थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!