हरियाणा में होली पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी, DGP ने पुलिस को जारी किए यह निर्देश

चंडीगढ़ | देशभर में कल होली पर्व की धूम रहने वाली है. ऐसे में त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है ताकि लोग शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार एंज्वॉय कर सकें.

DGP Shatrujeet Singh Kapoor

DGP शत्रुजीत कपूर ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर रंग फेंकने और हुड़दंगबाजी करने वाले, शराब पीकर जबरदस्ती किसी से छेड़छाड़, जबरदस्ती डोनेशन लेना और ध्वनि प्रदुषण जैसी संभावनाओं को देखते हुए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए खुफिया तंत्र अलर्ट मोड पर रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी पुलिस की गश्त

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हुड़दंग बाजी रोकने के लिए पुलिस की पैदल और मोबाइल गश्त बढ़ाई जाएगी. इस दौरान सभी जिलों में स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष अलर्ट मोड पर रहेंगे. सार्वजनिक रूप से शराब पीने और पीकर ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

गानों को लेकर होंगे ये नियम

डीजीपी ने कहा कि होली के कार्यक्रमों और जुलूसों के आयोजकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अश्लील या उत्तेजक गीत बजाने के खिलाफ चेतावनी दी गई है. किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक कंटेंट की पहचान करने और उसे हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप की बारीकी से निगरानी की जाएगी.

महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस

होली पर्व पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या जबरदस्ती रंग लगाने की घटनाओं को रोकने पर विशेष फोकस रहेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. धार्मिक स्थलों और मिश्रित स्थलों पर महिलाओं से छेड़छाड़ रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit