दिग्विजय चौटाला बोले- अभय चौटाला की बदतमीजियों ने हमें अलग राह चुनने पर किया था मजबूर

चंडीगढ़ । इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा एक महिला पत्रकार से बदतमीजी व दुर्व्यवहार की घटना को लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला की कड़ी आलोचना की है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि महिला पत्रकार से किए गए दुर्व्यवहार की जितनी आलोचना की जाएं, उतनी कम है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओं और पत्रकारों के साथ बदतमीजी करना अभय चौटाला की पूरानी आदतों में शुमार है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनके इसी व्यवहार की वजह से उन्हें अलग रास्ता चुनने को मजबूर होना पड़ा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

Webp.net compress image 8
उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान कार्यकर्ता और आम जनता अभय सिंह चौटाला की धमकियों से आजाद हो चुके हैं तो अब वह महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर अपनी राजनीतिक विफलताओं की खीझ निकाल रहे हैं. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, ऐसे में अभय चौटाला द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करना उनकी सोच व व्यक्तित्व को दर्शाता है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इसी व्यवहार की वजह से पुराने इनेलो कार्यकर्ताओं ने अभय चौटाला के साथ जाना पसंद नहीं किया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला की राजनीति का इकलौता मकसद लोगों को डराना व धमकाना है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला की मुखौटा लगाने की लाख कोशिशों के बावजूद भी उनका असली चेहरा लोगों के बीच आ ही जाता है. दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश की जनता भी बहुत पहले इनके रवैए से परिचित हो गई थी और बीते चुनाव में इनको खुद की विधानसभा सीट बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनाव में ऐलनाबाद हल्का भी अभय चौटाला की धमकियों, बदतमीजी व दुर्व्यवहार से आजादी की लड़ाई लड़ेगा और बीजेपी जेजेपी गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का काम करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit