चंडीगढ़ से रामनगरी अयोध्या के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा, यहां देखें टाइम- टेबल

चंडीगढ़ | अयोध्या में रामलला प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर से श्रद्धालु राममंदिर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं. देश के प्रमुख शहरों से स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है तो वहीं राज्य सरकारें भी सीधी बस सेवा शुरू कर रामभक्तो को बड़ी सुविधा प्रदान कर रही है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) ने भी आज से अयोध्या नगरी के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखा दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Haryana Roadways Bus

ये रहेगा शेड्यूल

चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अधिकारियों और श्रद्धालुओं ने भी सीधी बस सेवा शुरू होने की खुशी में एक- दूसरे को लड्डू खिलाए. चंडीगढ़ से 947 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचने वाली इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 1,706 रूपए होगा.

ये रहेगा टाइम- टेबल

चंडीगढ़ ISBT सेक्टर- 17 से यह बस रोजाना दोपहर 01.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में, यह बस अयोध्या से शाम साढ़े 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. चंडीगढ़ से अयोध्या की दूरी तय करने में यह बस 19 घंटे का समय लेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

धार्मिक स्थलों के लिए CTU की एक और पहल

अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कर CTU ने श्रद्धालुओं को एक और बड़ी सौगात दी है क्योंकि चंडीगढ़ से अयोध्या जाने के लिए वर्तमान में ट्रेन सुविधा भी नहीं है. रामभक्तो को अयोध्या जाने के लिए पहले अंबाला कैंट स्टेशन पर पहुंचना होता है. ऐसे में सीधी बस सेवा शुरू होने से चंडीगढ़ के लोगों को राहत पहुंची है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

वर्तमान में CTU की बसें सालासर बालाजी और खाटूश्याम धाम के लिए भी संचालित हो रही है. ऐसे में एक और धार्मिक स्थल के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कर चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit