हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को गर्मी व लू से बचाव की कवायद शुरू, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशानिर्देश

चंडीगढ़ | हरियाणा सहित उत्तर भारत में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सूर्य की तपिश से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. ऐसी भीषण गर्मी और लू से बच्चों को बचाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

school student

स्कूलों के लिए निर्देश जारी

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार, बच्चों को गर्मी व लू से बचाने के लिए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में तीन बार ब्रेक किया जाएगा. इसके लिए सभी स्कूलों में तीन बार पीने के पानी और आराम करने के लिए तीन बार स्कूल की घंटी बजाई जाएगी, जिससे बच्चे समय-समय पर पानी सकें और शरीर में पानी की कमी की मात्रा पूरी रख सकें.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

ORS घोल के पैकेट हो उपलब्ध

गर्मी के मौसम में सभी स्कूलों में विभाग की ओर से ORS घोल के पैकेट भी रखे जाएंगे. गर्मी या लू के प्रभाव से किसी बच्चे की तबीयत खराब न हो, इसके लिए अस्पतालों से भी समन्वय रखा जाएगा. इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों व स्कूल के मुखियाओं को पत्र जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

पीने के पानी की समुचित व्यवस्था

पत्र में लिखा गया है कि गर्मी के मौसम में बच्चों को खुली धूप में न बैठाया जाएं. खुली धूप में किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से बचें. इसके साथ ही, स्कूलों में पीने के साफ व ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. सभी बच्चों को गर्मी से बचाव के नियमों के बारे में समझाया जाए.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, सभी अध्यापक भी इस प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए फर्स्ट एड का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें. वहीं, स्कूल की खिड़कियों को रिफलेक्टर जैसे एल्यूमीनियम, पन्नी और गत्ते आदि से ढककर रखें ताकि बाहर की गर्मी कमरों में प्रवेश न कर सके और बच्चों की मौसमी प्रभाव से सुरक्षा बनी रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit