हरियाणा विधानसभा में खुलासा: करोड़ों रुपये के कर्ज तले दबे हरियाणा के किसान, 25 फीसदी किसान कर्जदार

चंडीगढ़ | हरियाणा के किसान अपनी खेती के लिए पूरे देश में मशहूर हैं लेकिन हरियाणा के किसानों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जो चौकाने वाला है. हरियाणा विधानसभा में खुलासा हुआ है कि राज्य के किसान करीब 10,400 करोड़ रुपये के कर्ज तले दबे हुए हैं. प्रदेश के करीब 25 प्रतिशत किसान कर्जदार हैं. अगर पिछले पांच सालों की बात करें तो कर्ज के चलते 23 किसानों ने आत्महत्या की है. केवल 13 किसान ऐसे हैं जिन पर राज्य के बैंकों का 3 करोड़ रुपये बकाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

SAD KISAN

कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने सवाल उठाया

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किसानों के कर्ज को लेकर कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी की तरफ से सवाल उठाया गया था. चौधरी ने सरकार से सहकारी बैंकों में वर्ष 2017 और 2022 के किसानों के बकाया की जानकारी मांगी थी. कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी के सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने किसानों के कर्ज का ब्यौरा पेश किया जिसे सुनकर सभी की आंखें भर आई. एक तरफ जहां केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है तो यहां वे सारे दावे धरे के धरे नजर आए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

मंत्री बनवारी लाल ने दी जानकारी

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बताया कि 13 लाख 58 हजार 473 किसानों पर मार्च 2017 तक बैंकों का 9652.08 करोड़ रुपये का कर्ज मार्च 2022 तक बढ़कर 10,399.34 करोड़ रुपये हो गया है. किसानों के कर्ज की जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि जहां सरकार ने 2017 में किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया था, वह दोगुनी नहीं हुई बल्कि कर्ज लगातार बढ़ रहा है. वहीं, बजट पर सवाल उठाते हुए चौधरी ने कहा कि इस बजट में भी किसानों के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit