चंडीगढ़ | देशभर में सड़क नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं ताकि लोगों का सफर आसान हो सकें. कुछ महीने पहले शुरू हुआ दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे देशभर में काफी सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन इसके अलावा भी कई एक्सप्रेस-वे है जो यात्रा के दौरान लोगों के लिए समय और पैसे दोनों की बचत करेंगे. इन्हीं में से एक अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेस-वे भी है, जिसके साल, 2025 में शुरू होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है.
देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे
खास बात यह है कि अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेस-वे देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा, जिसकी कुल लंबाई 1316 किलोमीटर होगी जबकि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे 1350 किलोमीटर है.
फिलहाल, अमृतसर से जामनगर की दूरी 1516 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में 26 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से यह दूरी 216 किलोमीटर घट जाएगी और 13 घंटे यानि आधे समय से अमृतसर से जामनगर के सफर को पूरा किया जा सकेगा.
दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा
अब सवाल यह उठता है कि 216 किलोमीटर दूरी घटने से सफर 13 घंटे में किस तरह पूरा होगा तो बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है, जिसकी वजह से इस सफर को कम समय में तय किया जा सकता है.
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे की बदौलत दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के बीच रोड कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. खास बात है कि इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे से भी लिंक किया जाएगा. ऐसे में गुजरात से जम्मू-कश्मीर की यात्रा भी आसान हो जाएगी.
देश के चार राज्यों से होकर गुजरेगा
अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेस-वे देश के चार राज्यों के हजारों गांवों और अहम शहर भटिंडा, मोगा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर और जामनगर से होकर गुजरेगा.
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे राजस्थान और हरियाणा में सैकड़ों किलोमीटर के रेगिस्तान को पार करेगा. इस एक्सप्रेस-वे का 500 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे के चलते पंजाब-हरियाणा के कई औद्योगिक शहर सीधे गुजरात की इंडस्ट्रियल सिटीज से जुड़ जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!