हरियाणा में इस दिन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, एसोसिएशन ने किया ऐलान; पढ़े मुख्य मांगे

चंडीगढ़ | हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (Haryana Civil Medical Services Association) के बैनर तले 9 दिसंबर को एक बार फिर प्रदेश के डॉक्टर दो घंटे के हड़ताल पर रहेंगे. एसोसिएशन की ओर स्वास्थ्य विभाग की ACS को पत्र लिखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी माँगो का ज़िक्र किया. एसोसिएशन की माँग है कि SMO के पद पर सीधी भर्ती न की जाए. डॉक्टर को तीन की बजाय चार ACP दी जाए. साथ ही, PG करने वाले डॉक्टर से एक एक करोड़ रुपये बॉण्ड भरवाने की शर्त भी हटायी जाए.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

MBBS Doctor

दो साल बाद भी नहीं लिया निर्णय

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया, महासचिव डॉ. अनिल यादव और मीडिया समन्वयक डॉ. अमरजीत चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों के लिए अलग कैडर बनाने का निर्णय लिया गया था लेकिन दो साल बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया.

मांगे नहीं मानी तो बनेगी आगे की रणनीति

कहना है कि फतेहाबाद, कैथल, जींद जैसे जिलों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं. कई जगहों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ तक नहीं हैं. इन जिलों में भारी समस्याएं हैं. स्वास्थ्य मंत्री को कई बार मांगों के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं हुई. चेयरमैन का कहना है कि इस बार शनिवार को दो घंटे की हड़ताल के बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो रविवार को आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit