चंडीगढ़ | खाटूश्याम मंदिर जा रहे लोगों के लिए एक जरूरी सूचना है. ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर के कपाट बंद होने जा रहे हैं. इसे लेकर मंदिर कमेटी की और से पत्र जारी भी किया गया है. जिसमें मंदिर के कपाट के बंद करने संबंधी विवरण दिया गया है. आइए जानते हैं किस दिन मंदिर बंद रहेगा.
मंदिर कमेटी की और से जारी पत्र में कहा गया है कि नवंबर 8 को दीपावली पर्व से पहले मंदिर की साफ सफाई की जायेगी, इस कारण 7 नवंबर को रात्रि 10 बजे से 8 नवंबर को सायंकाल 5.30 बजे तक श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी के कपाट बंद रहेंगे. मंदिर कमेटी का आगे कहना है कि भक्तों को यह भी सूचित किया जाता है कि श्री श्याम मंदिर में 14 नवंबर को अन्नकुट एवं गोवर्धन पूजा की जायेगी. हर साल दिपावली के मद्देनजर मंदिर बंद होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Important information about khatu shyam ji darshahttps://t.co/clESkGZA8H pic.twitter.com/VGyaZmKIX0
— Baba Khatu Shyam (@babakhatushyam) November 1, 2023