चंडीगढ़ | अगर आप खाटू श्याम जाने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जानकारी दी है कि कल 1 नवम्बर को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा- पूजा व तिलक होने के कारण दर्शन नहीं होंगे. बता दे आज 31 अक्टूबर रात्रि 10.30 बजे से दिनांक कल 1 नवम्बर को सांय 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले भी चंद्र ग्रहण के कारण सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर के कपाट 13 घंटे 45 मिनट तक बंद रहे थे. फिर 29 अक्टूबर को दर्शन करने के लिए कपाट खुले थे. अब फिर से यह कपाट बंद होने जा रहे हैं.
https://t.co/ydadl0CUAt pic.twitter.com/yjD6Y9z1n2
— Baba Khatu Shyam (@babakhatushyam) October 30, 2023
पढ़े खाटूश्याम की मान्यता
राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम मंदिर भारत में भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. खाटू श्याम जी कलयुग के सबसे प्रसिद्ध देवता माने जाते हैं. सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू श्यान मंदिर को बहुत मान्यता मिलती है. कहा जाता है कि श्याम बाबा से जो भी भक्त मांगता है वह उसे लाखों गुना होकर देते हैं, इसीलिए खाटू श्याम को लखदातार के नाम से जाना जाता है. हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम को कलियुग में कृष्ण का अवतार माना जाता है.
इस तरह पहुंचे खाटू श्याम मंदिर
खाटू श्याम मंदिर जयपुर से 80 किमी दूर खाटू गांव में मौजूद है. खाटू श्याम जी (Khatu Shyam) पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन रींगस है. जहां से बाबा के मंदिर की दूरी 18.5 किमी है. रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आप टैक्सी या जीप से मंदिर तक जा सकते हैं.
यदि आप फ्लाइट से जा रहे हैं, तो निकटतम हवाई अड्डा जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यहां से मंदिर की दूरी 95 किमी है. अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग से खाटू श्याम मंदिर जा रहे हैं तो पहुंचने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!