हरियाणा ग्रुप सी की भर्तियों को लेकर इसी महीने दूर होगा संशय, 21 फरवरी को होगी फाइनल सुनवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा में HSSC ग्रुप सी की भर्तियां लगातार लंबे समय से अटक रही है. फिलहाल, इन भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि ग्रुप सी की भर्तियों को लेकर चल रही अटकलों के बीच इसी महीने संशय दूर हो जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां की जानी है. लेकिन, कुछ कारणों की वजह से यह भर्ती पूरी नहीं हो पाई है. अब इस मामले पर 21 फरवरी को सुनवाई होने जा रही है.

Punjab and Haryana High Court

21 फरवरी को होगी फाइनल सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (PHHC) इस मामले में 21 अप्रैल की अपेक्षा 21 फरवरी को सुनवाई करेगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए अपील की थी. अब 21 फरवरी को हाईकोर्ट अंतिम सुनवाई करेगा और इससे स्पष्ट हो जाएगा कि भर्तियां कब तक पूरी होंगी? हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस सुदीप्ति शर्मा की खंडपीठ ने 14 फरवरी को सुनवाई करते हुए डेट में यह चेंज किया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

सिंगल बेंच ने ग्रुप सी CET स्कोर को कर दिया था रद्द

इससे पहले सिंगल बैंच ने ग्रुप सी के सीईटी स्कोर को रद्द कर दिया था और वेरिफिकेशन के बाद सीईटी स्कोर दोबारा जारी करने के बाद ग्रुप सी पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा था. सिंगल बैंच के फैसले के विरुद्ध HSSC ने अपील दायर की थी. अपील की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ग्रुप नंबर 56, 57 की मुख्य परीक्षा लेने की अनुमति प्रदान कर दी थी. अनुमति मिलने के बाद ग्रुप 56, 57 के पेपर हो चुके है लेकिन ग्रुप नंबर 56 में ग्रुप नंबर 57 के 41 सवाल रिपीट हो गए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

ऐसे में बाद में ग्रुप नंबर 56 का पेपर रद्द करने के लिए भी याचिका दायर हुई, जिसे इन अपीलों के साथ अटैच कर दिया गया है. बाद में आयोग ने हाईकोर्ट से बाकी ग्रुपों के पेपर लेने की अनुमति मांगी तो हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर 2023 को यह अनुमति दे दी और ग्रुप नंबर 56, 57 का रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी. अब 21 फरवरी को सुनवाई होने वाली है जिसमें इन सभी मामलों के बारे में फाइनल बहस की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

सामाजिक- आर्थिक मानदंड अंकों पर 26 को सुनवाई

ग्रुप सी के 32 हजार पदों की भर्ती के अलावा टीजीटी के 7,471 पदों को लेकर आर्थिक सामाजिक आधार अंकों को लेकर विवाद चल रहा है. टीजीटी के पेपर भी हो चुके हैं और रिजल्ट भी आ चुके हैं, लेकिन नियुक्ति नहीं हो पाई है. टीजीटी भर्ती से जुड़े कई केस अदालत में दायर हो चुके हैं. इनमें से एक केस सामाजिक- आर्थिक मानदंड के 5 अंक देने का भी है. अब इस मामले में 26 फरवरी को सुनवाई होने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit