चंडीगढ़ । यदि आप हरियाणा (Haryana Traffic Chalan) से हैं और सड़कों पर गाड़ी चलाते समय आप यह सोचते हैं कि आपके अंदर ट्रैफिक नियमों को चकमा देने की काबिलियत है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. पुलिस अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की जांच और निगरानी के लिए तकनीक का सहारा ले रही है. एसपी उदय सिंह मीना ने शहर के चौराहों पर लगे कैमरों की जांच करवाई. इस जांच में ट्रैफिक नियम उल्लंघन के दोषी पाए गए 883 वाहन चालकों के घर चालान भेजे गए हैं. 457 दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के बाइक चलाने के चलते चालान भेजे गए हैं, जबकि ऐसे ही 423 वाहन चालकों को जनवरी महीने में चालान भेजे गए थे.
एसपी उदय सिंह मीणा ने सभी कैमरों को दुरुस्त करवाने का भी निर्देश दिया है, साथ ही वाहन चालकों को उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि यातायात नियम तोड़े तो चालान सीधे आपके घर भेजे जाएंगे.
इस दौरान उन्होंने कहा “सभी चौराहे पर लगे हुए कैमरें दुरुस्त किए गए हैं. इनके माध्यम से यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए जा रहे हैं. इस दौरान अधिकतर बिना हेलमेट लगाए हुुए दुपहिया वाहनों के चालान किए गए हैं. हादसे के दौरान हेलमेट नहीं होने की वजह से वाहन चालकों की जान चली जाती है. इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि वह यातायात नियमों की पालना कर ही वाहन चलाएं.”
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!