5300 रुपए के रिकार्ड स्तर पर बासमती का भाव, अभी और बढ़ेंगे दाम; ये है बड़ी वजह

चंडीगढ़ | विदेशों में बासमती चावल की डिमांड बढ़ने से हरियाणा में भी इसकी किस्म 1401 और 1509 का भाव आसमान छू रहा है. यहां बासमती किस्म का भाव 5,300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है जबकि पिछले साल इसी समय तक भाव 3,200 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला था. मिडल ईस्ट के देशों में बासमती चावल की डिमांड और बढ़ सकती हैं तो ऐसे में भाव में और अधिक तेजी आने की संभावना बनी हुई है.

basmati chawal rice

राज्य सरकार की खरीद एजेंसी हैफेड इन दिनों धान की DB-1401 व 1509 वैरायटी के साथ 1121 की खरीद कर रही है. हैफेड का खाड़ी के 12 देशों के साथ एक्सपोर्ट का करार हुआ है तब से इसका भाव लगातार बढ़ रहा है. हैफेड को खाड़ी देशों में 45 हजार मीट्रिक टन चावल एक्सपोर्ट करना है. अब तक हैफेड ने 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीद की है, जिससे यह तो स्पष्ट है कि हैफेड अभी और धान की और खरीद करेगी जिससे धान के भाव में और अधिक तेजी दर्ज होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

इस बार धान का रकबा कम होने और गोदामों में पिछला स्टॉक समाप्त होने की वजह से इस सीजन की शुरुआत से ही किसानों को धान की किस्म 1121, 1509 व 1401 का भाव तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल तक मिला था. नवंबर माह में भाव 3,600 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था.

दिसंबर के दूसरे हफ्ते में भाव में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली और भाव 4,500 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज हुआ था. एक महीने बाद भाव बढ़कर 5,300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. एक्सपोर्ट विशेषज्ञ का कहना है कि विदेशों में बासमती धान की डिमांड बनी हुई है, जिससे भाव में और अधिक बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

विश्व के 22 देशों में एक्सपोर्ट

भारत से बासमती धान की किस्म 1121 व DB-1401 पैक होकर मध्य एशिया के करीब 22 देशों में एक्सपोर्ट होता है. इनमें सऊदी अरब, ईरान, ईराक, ओमान, बहरीन, कुवैत प्रमुख रूप से शामिल हैं. फतेहाबाद की एक्सपोर्ट फर्म जिंदल इंडस्ट्री व जिंदल बासमती इंडिया लिमिटेड का माल इन देशों में एक्सपोर्ट होता है. इन फर्मों का 50 हजार टन माल मध्य एशिया के देशों में एक्सपोर्ट होता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

विश्व का सबसे बड़ा बासमती निर्यातक है भारत

मिली जानकारी के अनुसार, हर साल भारत से लगभग 45 लाख टन बासमती धान एक्सपोर्ट होता है जबकि गैर बासमती धान का आंकड़ा करीब 2 करोड़ टन है. पूरी दुनिया की बात करें तो भारत चावल एक्सपोर्ट करने की सूची में पहले नंबर पर है. दुनिया भर में एक्सपोर्ट होने वाले चावलों मे भारत की हिस्सेदारी 40 फीसदी है जबकि बासमती किस्म के मामले में यह आंकड़ा 90 फीसदी तक पहुंच जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit