चंडीगढ़ | किसानों के दिल्ली कूच के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जगह- जगह सड़कें बाधित होने से ट्रेनों में पैर रखने को जगह नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर हवाई जहाज का किराया आसमान छू रहा है. किसान आंदोलन का इस कदर आम लोगों पर असर पड़ा है कि उन्हें एक टिकट के लिए दुबई से दो गुना तक किराया दिल्ली का देना पड़ रहा है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चंडीगढ़ से दुबई का किराया मात्र 15 हजार रुपये है. जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 25 हजार रुपए तक है. इसके अलावा चंडीगढ़ से गोवा फ्लाइट का किराया 12 हजार रुपये है. ऐसे में किसान आंदोलन का खासा असर हवाई किराए पर देखने को मिल रहा है.
टिकट के बढ़ते दामों के कारण शुरू की नई फ्लाइट
किसानों के आंदोलन से सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसका सीधा प्रभाव रेलवे व हवाई यातायात पर देखने को मिल रहा है. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की टिकट मूल्य में 4 से 5 गुना इजाफा हो गया है.
चंडीगढ़ से दिल्ली की टिकट अब 20,000 से 25,000 रुपए तक में मिल रही है. टिकट की बढ़ती मांग को देखते हुए एयरलाइन एयर ने ATR 42 फ्लाइट अतिरिक्त शुरू की है. 75 यात्री क्षमता वाली यह फ्लाइट रात 9:15 पर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेगी और रात 9:45 पर चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!