करवा चौथ के दिन HPSC की परीक्षा होने से असमंजस में महिला अभ्यर्थी, तिथि बदलने के लिए उठाई मांग

महेंद्रगढ़ | हरियाणा में आने वाली 20 तारीख को करवा चौथ का व्रत होगा. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. पर 20 अक्टूबर को करवा चौथ है और उसी दिन HPSC की परीक्षा भी है. ऐसे में जो महिला उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह असमंजस में है. महिलाओं के सामने एक बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

HPSC

करवा चौथ के दिन होगी परीक्षा

महिलाएं इस दिन व्रत कर करवा चौथ को खास मनाएं या रीति- रिवाज को किनारे कर परीक्षा देने जाएं. परीक्षार्थियों ने बताया कि करवा चौथ का त्योहार हिन्दू संस्कृति के अनुसार बहुत अहम है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर व्रत रखती हैं और पति की लंबी आयु के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगती हैं. उन्होंने कहा कि इस बार करवाचौथ का पर्व अक्टूबर माह में है और इसी दिन एचपीएससी की पीजीटी अंग्रेजी और पीजीटी हिंदी की परीक्षा आयोजित होनी है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

महिला उम्मीदवारों ने उठाई मांग

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का आभूषण पहनने की अनुमति नहीं दी जाती. महिला परीक्षार्थी सुशीला, मोनिका, अर्चना रीना, वीना, रिंकू, सुनीता, नीलम, मनोरमा आदि ने बताया कि पीजीटी अंग्रेजी व हिंदी 20 अक्टूबर को होनी है और उस दिन करवा चौथ है. करवा चौथ के दिन होने वाली परीक्षा में महिलाओं की संख्या ज्यादा हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

यदि वे श्रृंगार करके परीक्षा देने जाती है, तो परीक्षा केंद्र से बाहर ही उनसे सभी श्रृंगार उतरवा दिए जाएंगे, जिसे शुभ नहीं माना जाता. ऐसे में सभी महिलाओं उम्मीदवारों ने सरकार व चयन आयोग से इस परीक्षा को 20 की अपेक्षा किसी अन्य दिन करवाने की मांग उठाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit