हरियाणा के इन 14 जिलों में स्कूल बंद करने की आई नौबत, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया पत्र; जानें ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शामिल हरियाणा के जिलों में बढ़ते प्रदुषण से हवा जहरीली हो चुकी है और लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो गया है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए तो यह स्थिति और भी ज़्यादा ख़तरनाक साबित हो सकती है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदुषण के चलते स्कूल बंद करने का फैसला लिया है तो हरियाणा में भी ऐसा ही कदम उठाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

School Holidays

हरियाणा के भी 14 जिलों में बढ़ते प्रदुषण से हालात खराब हो चुके हैं. इसी संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वो अपने जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने या बंद करने का फैसला ले सकते हैं. ऐसे में हरियाणा में भी किसी भी वक्त प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के बाद एनसीआर के डिप्टी कमिश्नरों ने अपने यहां प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने पर विचार करना शुरू कर दिया है. एनसीआर में शामिल गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु प्रदुषण से इस वक्त सबसे ज्यादा हालात खराब बने हुए हैं. दोनों जिलों में GRAP का तीसरा चरण लागू हो चुका है और गुरुग्राम में तो कुड़ा जलाने से रोकने के लिए धारा 144 लागू हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

इन जिलों में बंद हो सकते हैं स्कूल

दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत हरियाणा के 14 जिलें आते हैं जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल और जींद शामिल हैं. सरकार ने इन सभी जिलों के उपायुक्तों को अपने जिले में स्कूल बंद करने का फैसला लेने का अधिकार दे दिया है.

गांवों और शहरों के लिए अलग फैसला

सरकार ने कहा है कि यदि डीसी स्कूल बंद करने का निर्णय लेते हैं तो उन्हें यह भी तय करना होगा कि किस क्षेत्र के स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद करने पर अलग- अलग निर्णय लिया जा सकता है. शहरी क्षेत्रों में प्रदुषण से हालात ज्यादा बिगड़े हुए हैं तो वहा पर फैसला जल्द लिया जा सकता है. यदि स्कूल बंद किए जाते हैं तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए आनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखने की समुचित व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

एनसीआर के जिलों में AQI

जिला AQI
करनाल 254
जींद 189
पानीपत 237
सोनीपत 341
रोहतक 397
भिवानी 445
चरखी दादरी 189
झज्जर 194
गुरुग्राम 269
फरीदाबाद 348
रेवाड़ी 190
महेंद्रगढ़ 183
नूहं 191
पलवल 190
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit