चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया. हुआ यूं कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर सीएम मनोहर लाल और कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान के बीच बहस शुरू हो गई. उन्होंने आयोग में भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला बताया.
कांग्रेस विधायक ने कही ये बात
पूर्व स्पीकर व बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के उपसचिव के पास 3 करोड़ रुपये नकद मिले थे और उस समय पर्ची- खर्ची सामने आ गई थी. उन्होंने कहा कि 2 अधिकारियों का टेलीफोन वार्तालाप सामने आया था. उसमें रिजल्ट बदलने की बात कही जा रही है. अगर सीएम गीता के इतने ही प्रशंसक हैं, तो इस मामले की जांच करवाएं.
मुख्यमंत्री ने खाई गीता की कसम
कांग्रेस विधायक से भ्रष्टाचार को लेकर चल रही बहस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अचानक ही अपनी जेब से गीता की एक छोटी प्रति निकाली और उसपर हाथ रखकर कसम खाई कि सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अगर कोई भी अधिकारी संलिप्त पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि गीता की एक छोटी प्रति हमेशा ही सीएम मनोहर लाल की जेब में मौजूद रहती है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए हमनें बिचौलियों और ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर बिना भेदभाव के नौकरी दी है. पहले से काम कर रहे 1,05,000 कर्मचारियों को इसमें पोर्ट किया गया जबकि 12,885 नई भर्तियां की गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!