BJP-JJP गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला का बयान आया सामने, 5100 पेंशन वादे पर दिया ये जवाब

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन को लेकर चल रही अफवाहों के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दोनों पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी से गठबंधन पर संशय के बादल मंडरा रहे थे. उपमुख्यमंत्री ने गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल तो दोनों दल गठबंधन में सरकार चला रहे हैं लेकिन आगामी चुनावों को देखते हुए साथ ही दोनों पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियों में भी जुटी हुई है. इसमें कोई गलतफहमी वाली बात नहीं है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Dushyant Choutala 1

अपनी तरक्की कौन नहीं चाहता

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी पार्टियां तरक्की करना चाहती है. शुक्रवार को मैं पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन रहा था तो उन्होंने कहा कि कैसे दो सांसदों की भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में 300 के आंकड़े तक पहुंची है. ऐसे में हम भी अपनी पार्टी की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह और उनके परिवार द्वारा बार- बार गठबंधन तोड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हर रोज इस तरह की बेबुनियाद बातें सुनकर थक गया हूं. यदि उनके मन में किसी बात की टीस है तो इसका जवाब वही बेहतर तरीके से दे सकते हैं. दोनों पार्टियों का गठबंधन किसी एक व्यक्ति के चाहने से नहीं बल्कि दोनों पार्टियों की सहमति से हुआ है.

बुढ़ापा पेंशन पर दिया ये जवाब

वहीं, 5 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन के वादे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हमनें प्रदेश के विकास के लिए अनेकों कार्य किए हैं, उसके बारे में कोई सवाल नही करता है. कोविड काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हमने 2,750 रूपए पेंशन कर दी है. यदि कोई दम भरता है तो इससे अधिक कर के दिखा दें. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit