चंडीगढ़ । देश- प्रदेश में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को 90 विधार्थियों समेत कोरोना के 1349 केस मिले हैं. यह पिछले 107 दिनों में 24 घंटे के सबसे ज्यादा केस है. एक दिन में 8 लोगों की मौत भी हुई है.
अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8994 हो गई है. 761 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य सरकार ने होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. अब दस जिलों में इनकी पालना के लिए धारा 144 लगा दी गई है. जिलों में आदेशों की पालना करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.
हालांकि शनिवार को होलिका पूजन और दहन पर कोई रोक नहीं लगाई है, लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वे किसी तरह की भीड़ न जुटाएं और मास्क व दो गज की दूरी का पालन करें.
44 फीसदी लोग ही पहनते हैं मास्क
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली जैसे कोरोना प्रभावित 12 राज्यों के साथ बैठक की. भूषण ने सबसे अधिक 46 जिलों पर ध्यान देने को कहा है जिसमें से 36 जिले महाराष्ट्र से है.
टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन, टीकाकरण व ट्रीटमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस करने को कहा गया है. अगर पाबंदी न लगाईं जाएं तो एक संक्रमित औसत 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
देश को सीरम का एक और टीका जल्द मिलेगा
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि कोवोवैकस का भारत में ट्रायल शुरू हो गया है. यह इसी साल सितंबर तक उपलब्ध हो सकता है. यह दक्षिण अफ्रीकी और यूके वैरिएंट पर भी कारगर है. उधर दिल्ली में अब दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक बिना पंजीकरण भी टीका लगवाया जा सकेगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘जब क्रिकेट के भगवान कोरोना की चपेट में आ सकते हैं तो आप और हम क्या है? मास्क लगाएं और सावधानी बरतें.’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!