चंडीगढ़ | हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मंगलवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसका केंद्र पानीपत है. पिछले 1 महीने में हरियाणा में यह दूसरा भूकंप है. इससे पहले भी यहां भूकंप आते रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर की तीव्रता 3.0 से 4.0 के बीच रही है.
4 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके
आपको बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को भी हरियाणा में भूकंप आया था. इसका केंद्र पानीपत से सटे सोनीपत में था और इसकी तीव्रता भी 3.0 थी. फिर सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भी 5 किलोमीटर की गहराई पर था. पृथ्वी टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है, जिसके नीचे तरल पदार्थ लावा है. इस पर टेक्टोनिक प्लेटें तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेटें आपस में टकरा जाती हैं. तब ऐसी स्थिति में नीचे से निकलने वाली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है, जब वह हलचल पैदा करती है तो भूकंप आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!