हरियाणा में स्कूलों को खोलने की तैयारी में शिक्षा विभाग, जानिए! कब तक खुलेंगे हरियाणा में स्कूल

चंडीगढ़ | करीब 1 साल 2 महीने से अधिक समय से भारत कोरोना महामारी के प्रकोप को झेल रहा है. महामारी के कारण इस दौरान स्कूल-कॉलेज बंद रहे, जिसका सीधा असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में देखने को मिला. हालांकि ऑनलाइन माध्यम के जरिए स्कूलों की पढ़ाई हुई. 20 मार्च 2020 से हरियाणा राज्य के स्कूल बंद थे. साल के अंत तक महामारी का प्रकोप कम हुआ तो जनवरी-फरवरी में बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला भी गया. लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद से फिर से स्कूल बंद हो गए.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

school student

हरियाणा राज्य में अब कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ने लगी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में अब संक्रमण की चेन टूटने लगी है. कोरोना के सुधरते हालातों को देखते हुए शैक्षिक संस्थानों द्वारा स्कूलों को खोलने से संबंधित फाइल शिक्षा मंत्री को भेजी गई है. विभाग द्वारा संबंधी फाइल में सिफारिश की गई है कि राज्य में 1 जुलाई से 6-12वीं कक्षाओं तक स्कूल खोले जाए. स्कूलों को खोलने से संबंधित फाइलें शिक्षा मंत्री के पास पहुंच चुकी है. हालांकि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की मीटिंग में ही तय किया जाएगा कि स्कूलों को कब खोला जाए. अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री 21 जून से 9-12वीं तक के स्कूलों को खोलने की तैयारी में है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

जानकारी के लिए बता दें कि कल ही हरियाणा बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया है. कोरोना महामारी के कारण शिक्षा विभाग ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. जिसके बाद दसवीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके आंतरिक अंकों के आधार पर किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ना हुआ और रिजल्ट आया. राज्य में कोरोना के सुधरते हालातों को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही शिक्षा विभाग स्कूलों को खोलने से संबंधित सूचना जारी कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit