चंडीगढ़ | हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में लोकल छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है. इस बार स्कूलों में 4 लोकल छुट्टियां होगी और शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में ऑर्डर जारी कर दिया गया है.
इन मौकों पर होगी लोकल छुट्टियां
शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, बुद्ध पूर्णिमा, हरियाली तीज और छोटी दीपावली के अलावा शहीद उधम सिंह जयंती पर छुट्टी रहेगी. इनमें से 3 पर्व गुरूवार के दिन है. साल 2024 में 23 मई के दिन गुरूवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन लोकल छुट्टी रहेगी.
वहीं, 6 सितंबर को शुक्रवार के दिन हरियाली तीज, 31 अक्टूबर को गुरूवार के दिन छोटी दीपावली और 26 दिसंबर गुरूवार के दिन शहीद उधम सिंह जयंती पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. शिक्षा विभाग द्वारा इस आदेश की प्रति सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!