चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार शिक्षा विभाग में कार्यरत लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जिला उपायुक्त की अनुमति के बिना मुख्यालय नही छोड़ेंगे. वहीं, अफसरों के संबंध में भी नई गाइडलाइंस जारी की गई है.
प्रदेश सरकार के सामने लगातार जिला और खंड शिक्षा अधिकारियों की शिकायतें दर्ज हो रही थी कि वह जिला मुख्यालय से नदारद रहते हैं और अक्सर उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ रहते हैं. बाद में जानकारी मिलती है कि वह अपने पैतृक आवास पर या कहीं और घूमने चले गए हैं और इस बारे में उनके वरिष्ठों तथा सहयोगियों को कोई जानकारी नहीं होती है.
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सामने आया मामला
बता दें कि सीएम मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम करते हैं तो वहां अन्य विभागों के अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े मामले भी आमजन द्वारा उठाए जाते हैं. पिछले दिनों जब ऐसा ही एक वाकया सामने आया था तो वहां मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित नहीं थे.
अब स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, उप- जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य डाइट्स के प्रिंसिपल, जिला समन्यवक अधिकारी क खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि वह संबंधित जिला उपायुक्त की मंजूरी के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.
वहीं, सरकारी छुट्टी के दौरान भी मुख्यालय पर उपस्थित रहना होगा. इसके अलावा, मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार यदि किसी स्तर पर अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!