हरियाणा में 11 हज़ार पदों पर टीचर भर्ती जल्द, शिक्षा मंत्री बोले- PGT की भर्ती के लिए HPSC को भेजा पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने विभिन्न विषयों के PGT पदों के लिए 3,863 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) पंचकूला को पत्र भेजा है. इतना ही नहीं 7471 TGT के खाली पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को भेजने का मामला अभी प्रोसेस में है जल्दी इन पदों पर भर्ती होगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

hpsc

कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती करेगी सरकार

शिक्षा मंत्री ने हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बताया कि इनके अलावा डिपार्टमेंट द्वारा पदोन्नति कोटे के विभिन्न विषयों के पीजीटी के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने के लिए भी मामले आमंत्रित किए जा चुके हैं. प्रदेश के किसी स्कूल में शिक्षकों की कमी न रहे, इसके लिए 877 पीजीटी तथा 5,624 टीजीटी पदों को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को कहा जा चुका है.

इसके अलावा, 952 PRT के बाद भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को कहा गया है. इनमें से बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में आठ विद्यालयों के लिए एक पद पीजीटी और 6 टीजीटी पद भी सम्मिलित है. शिक्षा मंत्री  ने कहा कि प्रदेश के सभी 14,223 A राजकीय विद्यालयो में 1,871 प्राचार्य  है जबकि 742 मुख्याध्यापकों सहित 89,696 अध्यापक विभिन्न पदों पर कार्य कर रहें है. इनमें से प्रमोशन के जरिए भी अलग-अलग पद भरे जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit