हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था और होगी मजबूत, सरकार ने बनाया ये मेगा प्लान

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेगा प्लान तैयार कर रही है. इस योजना के माध्यम से 5 गांवों को शामिल कर एक क्लस्टर योजना शुरू की जाएगी जिसमें एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होगा जहां बच्चों को कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों के साथ स्वरोजगार के लिए शिक्षित किया जाएगा. साथ ही, छात्राओं के शैक्षणिक संस्थानों में आने- जाने को सुरक्षित बनाने के लिए छपसू (गर्ल्स ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी) योजना के तहत, 150 नई बसें भी खरीदी गई हैं. छात्राओं के आवागमन के लिए हर संस्थान में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

School Student

48 लाख बच्चों की शिक्षा स्थिति पर रखी जाएगी नजर

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के माध्यम से देश की मुख्य धारा में लाने के लिए जीरो ड्रॉप आउट नीति पर काम किया जा रहा है ताकि अगले वर्ष तक राज्य का कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे. वहीं, 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 48 लाख बच्चों की शिक्षा की स्थिति जानने के लिए उन्हें ट्रैक किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पीएम- श्री योजना का मिलेगा लाभ

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा में 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी. पीएम-  श्री योजना के तहत, अगले साल तक राज्य के 135 ब्लॉक में दो- दो स्कूल यानी कुल 270 पीएम- श्री स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बच्चों को मूल्यों के साथ शिक्षा देने के लिए तैयार की गई है जिसे 2030 तक पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन हरियाणा में इसे 2025 तक पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

बच्चों को मिले साढ़े पांच लाख टैबलेट

टशिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा में पांच एस यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलम्बन और स्वाभिमान के साथ सुशासन को भी जोड़ा गया जिसके पिछले आठ से अधिक वर्षों में सकारात्मक परिणाम मिले. देश में पहली बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को तकनीक से जोड़ने के लिए कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्रों को साढ़े पांच लाख टैबलेट बांटे गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit