चंडीगढ़ में ट्रिब्यून चाैक से जीरकपुर बाॅर्डर तक बनेगा 8 फुट चौड़ा साइकिल ट्रैक, जल्द शुरु होगा कार्य

चंडीगढ़ | हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में ट्रिब्यून चौक से जीरकपुर सीमा तक स्लेज कैरिज वे को 16 फीट से बढ़ाकर 24 फीट करने और 8 फीट चौड़ा साइकिल ट्रैक बनाने का काम मानसून के बाद शुरू होगा. इस परियोजना के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने 9 करोड़ 68 लाख का अनुमान लगाया है. इसका डीएनआईटी (डिटेल नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) बनाया गया है, जल्द ही टेंडर बुलाए जाएंगे। इसमें सबसे कम एक कंपनी को काम आवंटित किया जाएगा. प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रिब्यून चौक से जीरकपुर बॉर्डर तक स्लो कैरिज वे के बीच खुले कटों को बंद कर जीरकपुर बॉर्डर तक मर्ज कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Cycle Track

ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ट्रिब्यून चौक से जीरकपुर सीमा तक स्लो कैरिज वे के चौड़ीकरण से मौजूदा 6 लेन की सड़क आठ लेन की हो जाएगी. इसके बाद, जीरकपुर की तरफ से दक्षिण मार्ग की ओर जाने वाला ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगा और दुर्घटना का खतरा भी कम हो जाएगा.

सड़क पर होता सुबह- सुबह भयंकर ट्रैफिक

जीरकपुर से चंडीगढ़ तक 4 किलोमीटर की दूरी पर पीक ऑवर्स के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. यह स्थिति खासकर सुबह और ज्यादा भयावह हो जाती है. दोपहर और शाम को चंडीगढ़ से जीरकपुर जाने और चार किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को आधा घंटा लग जाता है क्योंकि इसी सड़क से दिल्ली और पटियाला हरियाणा की तरफ का ट्रैफिक चंडीगढ़ में प्रवेश करता है. इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

सरकार ने बनाई जाम से निपटने की योजना

जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने योजना बनाई है कि ट्रिब्यून चौक से जीरकपुर बॉर्डर तक नेशनल हाईवे के किनारे बने स्लो कैरिज वे को 16 फीट से बढ़ाकर 24 फीट किया जाएगा. साथ ही 8 फीट चौड़ा साइकिल ट्रैक बनाया जाए. इससे ट्रै​फिक से छुटकारा मिलेगा और वाहन आसानी से गुजर सकते हैं. हालांकि, ट्रिब्यून चौक से हाले माजरा चौक तक स्लो कैरिज वे 24 फीट चौड़ा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

इससे जीरकपुर सीमा तक स्लो कैरिज रास्ता 16 फीट चौड़ा है, इसे बढ़ाकर 24 फीट चौड़ा किया जाना है. स्लो कैरिज वे के प्रवेश और निकास बिंदुओं को इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है. हालेमाजरा से पंचकूला जाने वाली सड़क पर यातायात के लिए एक कट खोल दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit