चंडीगढ़ | हरियाणा में गरीब परिवारों के बुजुर्गो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ‘मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना’ के तहत 1 लाख 80 हजार रुपए तक सालाना आय वाले परिवारों के बुजुर्गों को प्रदेश सरकार चंडीगढ़ और दिल्ली समेत विभिन्न स्टेशनों से ट्रेनों के जरिए भगवान श्री राम के दर्शन करवाएगी. हरियाणा का नंबर 9 और 10 फरवरी को आया है. इन दो दिनों में बुजुर्गों के जत्थे अयोध्या जाएंगे.
9- 10 फरवरी को मिला हरियाणा को स्लॉट
विश्व हिंदू परिषद की ओर से अलग और राज्य सरकार की ओर से अलग तैयारी चल रही है. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा है. उसके बाद, राज्यवार अयोध्या में स्लॉट लेकर जाने को मंजूरी मिली है. हरियाणा का नंबर 9 व 10 फरवरी को पड़ा है. ऐसे में हरियाणा सरकार बुजुर्गों को अयोध्या ले जाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है.
मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन पोर्टल शुरू
मुख्यमंत्री तीर्थ -दर्शन योजना के तहत, बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने पोर्टल चालू कर दिया है. 60 साल या इससे अधिक उम्र के उन सभी बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा, जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होगी. बुजुर्गो की परेशानी का ख्याल रखते हुए इनके लिए स्पेशल ट्रेन बुक कराई जाएगी.
वही, ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में बुजुर्गों के सहयोग व देख-रेख के लिए एक वालिंटियर भी मौजूद रहेगा. इस योजना के तहत तीर्थ स्थलों पर आने-जाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी जबकि खाने-पीने और ठहरने का खर्च बुजुर्गों को अपनी जेब से देना होगा.
प्रदेश सरकार इस योजना में विस्तार करते हुए 3 लाख रूपए तक सालाना आमदनी वाले बुजुर्गों को भी इसमें शामिल करने पर विचार कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का अवसर मिलें. शुरुआती दौर में करीब दो हजार लोगों को अयोध्या ले जाने की योजना है, ताकि हर जिले से कम से कम 75- 75 लोगों को कवर किया जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!