हरियाणा में फिर बजेगा चुनाव का बिगुल, मुख्यमंत्री ने बुलाई विधायक दल की बैठक

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. इस सत्र के तुरंत बाद सीएम नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने BJP विधायक दल की बैठक बुलाई है. पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्री शिरकत करेंगे.

CM Nayab Saini Meeting

एक महीने का कार्यकाल पूरा

मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के एक महीने के कार्यकाल की समीक्षा होगी. साथ ही, चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से किये गये वादों को पूरा करने की दिशा में अहम कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठंड ने छुड़वाई कपकंपी, इन 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; इस दिन से बदलेगा Mausam

निकाय चुनाव की तैयारी में सरकार

17 अक्टूबर को BJP की नई सरकार के एक महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है. सूबे में शहरी निकायों के चुनाव प्रस्तावित हैं, जो कि अगले साल जनवरी- फरवरी तक होने की पूरी संभावना है. प्रदेश में 8 नगर निगमों, 4 नगर परिषदों और 22 नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं.

अधिकारियों को संदेश दे सकते हैं मुख्यमंत्री

बीजेपी विधायक दल की बैठक में अधिकारियों से उनके सामने आने वाली परेशानियों का फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी उन्हें कड़ा संदेश जारी कर सकते हैं. वहीं, 100 दिन के एजेंडे पर आगे बढ़ते हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने में तेजी लाने के निर्देश दिये जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit