हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, यहां देखें कब होगा मतदान

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. चीफ इलेक्शन आफिसर राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा की फाइनल वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी, जिन्होंने अभी तक अपने वोटर कार्ड नहीं बनवाएं है, उनके पास अभी भी समय है.

ECI Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े अपडेट्स

  • 85 से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी. इसमें पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट्स साथ जा सकते हैं। इसकी वीडियोग्राफी होगी.
  • पूरी देश में पहली बार स्लम और मल्टीस्टोरीज हाउसिंग सोसाइटीज में पोलिंग स्टेशन बना रहे हैं. इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं. यह शहरी इलाके हैं.
  • सभी बूथों में पीने के पानी, पुरुष/ महिला बाथरूम और लाइनों में खड़े वोटर्स के लिए शेड की व्यवस्था होगी.
  • यहां 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. चुनावों के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
  • नामांकन के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे. नामांकन भरने का अंतिम दिन 12 सितंबर रहेगा. 13 सितंबर को नामांकन- पत्रों की पड़ताल होगी. 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, BJP सरकार ने धान खरीद को लेकर लिया ये फैसला

शेड्यूल जारी

चीफ इलेक्शन आफिसर राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को चुनावी परिणाम घोषित किया जाएगा.

यहां 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. चुनावों के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों के लिए लाई ट्रिपल दिवाली गिफ्ट, यहाँ देखें नायब सरकार का तोहफा

नामांकन के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे. नामांकन भरने का अंतिम दिन 12 सितंबर रहेगा. 13 सितंबर को नामांकन- पत्रों की पड़ताल होगी. 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit