पानीपत | हरियाणा में अगस्त से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. सबसे पहले हरियाणा के चार जिलों पंचकूला, करनाल, पानीपत और सोनीपत को बसें उपलब्ध कराने की तैयारी है. इन चारों जिलों में नगर निगम हैं इसलिए इनका संचालन शहर में होगा. रोडवेज ने इन जिलों में बसों के संचालन से ठीक पहले चार्जिंग स्टेशन, बसों के ठहरने या स्टोर, टूल किट आदि के लिए जगह निर्धारित करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया है जो प्रत्येक जिले में जाकर पहले से सारी तैयारियों की जांच करेगा.
बसों का संचालन कंपनी करेगी और इनका संचालन हरियाणा रोडवेज करेगी. मरम्मत, बस, चार्जिंग स्टेशन, बिजली खर्च आदि सब कंपनी के ही होंगे. इन बसों का डिजाइन भी जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा. रोडवेज कमेटी 20 जून को कंपनी के पास जाकर प्रोटो बस की जांच करेगी. अगर उसमें कोई कमी है तो उसे दूर करने को कहा जाएगा. इसके बाद, अगस्त में बसों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. हरियाणा को इस साल के अंत तक सभी 375 बसें मिल जाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!