चंडीगढ़ | हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक सेक्टर-34 के प्रदर्शनी मैदान में इलेक्ट्रिकल व्हीकल एक्सपो का आयोजन हो रहा है. इस एक्सपो में देशभर की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों को एक छत के नीचे आम जनता के लिए प्रदर्शित करेगी. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे इस ईवी एक्सपो का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित द्वारा किया जाएगा.
चैंबर के हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाओं को लागू किया गया है लेकिन जागरुकता के अभाव में आज भी उपभोक्ता इन योजनाओं से वंचित है. ऐसे में इस ईवी एक्सपो के माध्यम से शहर के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता और भविष्य के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी.
प्रणव गुप्ता ने बताया कि 4 फरवरी को इस कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और प्रदेश सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि टू- व्हीलर, फोर- व्हीलर, बस और साईकिल सहित इलेक्ट्रिक वाहन हमारे पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
Join the change towards a greener future at the Electrical Vehicle Expo, Chandigarh from 3rd to 5th February! The Aeris team invites you to discover our innovative solutions for the electric vehicle industry. #electricvehicle #ev #evcharging #electricvehicles #Aeris pic.twitter.com/FqHDkwdJah
— Aeris Emerging Markets (@Aeris_EM) January 30, 2023
चैंबर के चंडीगढ़ चेप्टर के को-चेयर सुव्रत खन्ना ने बताया कि चंडीगढ़ में पहली बार होने जा रहे इस आयोजन में 50 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों को पेश कर रही हैं. चैंबर द्वारा एक ही छत के नीचे न केवल वाहन निर्माता कंपनियों तथा खरीददारों को एकत्रित किया जा रहा हैं बल्कि यह आयोजन चंडीगढ़ वासियों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता को समझने में मददगार साबित होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!