हरियाणा में स्कूली बच्चों का करियर बनाएंगे बिजली विभाग के इंजिनियर्स, जानें क्या है सरकार की योजना

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने सूबे के इंजिनियर्स को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है. सरकारी स्कूलों (Govt School) में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के होनहार स्टूडेंट्स की एकेडमिक और करियर बनाने में इन इंजिनियरों की मदद ली जाएगी. इस संबंध में राज्य के बिजली निगमों ने इसका खाका तैयार कर लिया है. इस योजना के तहत, इंजिनियर अपने बिजली शेड्यूल से समय निकालकर स्कूल से टॉप 3 छात्र का चयन कर, उन्हें अपनी इच्छा या योग्यता के अनुरूप आगे का मार्गदर्शन करेंगे. यह कार्य तब तक चलेगा जब तक स्टूडेंट्स कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण न कर ले.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Homework

इसलिए लिया फैसला

हरियाणा बिजली निगम के चेयरमैन पीके दास ने बताया कि सूबे के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले होनहार स्टूडेंट्स, जिनका डाक्टर और इंजीनियर बनने का सपना है लेकिन साधनों के अभाव में वंचित रह जाते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए राज्य के पॉवर हाउसों की जिम्मेदारी उठाने वाले SDO लेवल के इंजिनियर्स इन स्टूडेंट्स को इंग्लिश, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों में मदद करेंगे. इसके साथ ही, नीट, JEE, JEE Advanced परीक्षा की तैयारी कराने की दिशा में भी गाइड करेंगे. उन्होंने बताया कि नए साल से इस पहल की शुरुआत होने जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

दिशानिर्देश जारी

पीके दास ने बताया कि राज्य में लगभग 442 सब- स्टेशन और इनमें चार से पांच सब- स्टेशनों पर एक एसडीओ की ड्यूटी होती है. फील्ड में काम करने वाले ऐसे इंजिनियर्स की संख्या 300 से ज्यादा है. इनमें स्वेच्छा के साथ जो भी सरकारी स्कूलों के टॉप टेन स्टूडेंट्स की मदद करना चाहेंगे, उनकी सेवा इस सामाजिक पहल में ली जाएगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

गरीब बच्चों की होगी मदद

बिजली निगमों के चेयरमैन ने इस योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करना इस योजना का उद्देश्य रहेगा लेकिन स्कूलों में होनहार और आगे बढ़ने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को पहले चरण में प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उनके सपनों को पूरा करने में आ रही दिक्कतों और विषय संबंधी समस्याओं का निवारण किया जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit