हरियाणा में नई साल से हर महीने आएगा बिजली का बिल, जल्द जारी होंगे 4 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन

चंडीगढ़ | हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल से हर महीने बिजली बिल मिलने शुरू हो जाएंगे. बिजली विभाग ने दो महीने के बजाय एक महीने का बिजली बिल भेजने की तैयारी कर ली है. प्रदेश सरकार ने योजना का खाका तैयार कर लिया है जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. हर महीने बिजली बिल आने से उपभोक्ताओं को न केवल भारी- भरकर बिलों से निजात मिलेगी बल्कि बिलों में गड़बड़ी में गुंजाइश भी कम हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

SMART METER

वर्तमान में दो महीने में भेजे जाने वाले बिलों के चलते उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के पास लागत से ज्यादा बिजली बिल पहुंच रहे थे, जिन्हें ठीक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे थे.

अब बिजली विभाग ने फैसला लिया है कि किसी उपभोक्ता का तीन बार खपत से ज्यादा बिल आता है तो उसका बिल नहीं बनाया जाएगा. विभाग के कर्मचारी संबंधित परिसर में जाकर जांच करेंगे कि मीटर में कोई खराबी है या फिर परिसर बंद हैं. यदि फिर भी किसी उपभोक्ता का बिजली बिल ज्यादा आता है तो बिल बनाने वाले और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

किसानों को जल्द मिलेंगे 4 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन

कृषि क्षेत्र में बढ़ रही बिजली की मांग के चलते किसानों को सौर ऊर्जा के उपकरण कृषि नलकूपों के लिए अनुदान पर उपलब्ध कराएं जा रहें हैं. प्रदेशभर में कृषि नलकूप कनेक्शन लेने आके लिए 29 हजार किसानों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है, जिसमें से 25 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं बाकी 4 हजार लंबित कनेक्शन भी जल्द जारी होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit