हरियाणा में बिजली उपभोक्ता अब हर महीने भर सकेंगे बिजली बिल, इस ऐप पर शुरू हुई सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश की मनोहर सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा देते हुए हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप्लिकेशन का शुभारंभ कर दिया है. यह मोबाइल ऐप हरियाणा डिस्कॉम के “हरियाणा ट्रस्ट आधारित रीडिंहरियाणा ट्रस्ट आधारित रीडिंग” के आधार पर बनाई गई है.

Bijli Bill

4 जिलों से होगी शुरुआत

सीएम मनोहर लाल ने इस अवसर पर बताया कि ‘हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग’ मोबाइल ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सूबे के 4 जिलों महेन्द्रगढ़, हिसार, करनाल और पंचकूला में शुरू किया गया है. इससे करीब 11 लाख बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. इस मौके पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा आप्शन

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि अभी तक प्रदेश में बिजली बिल भुगतान करने की प्रक्रिया द्विमासिक थी. ऐसे में अनेक बिजली उपभोक्ता दो महीने के बिल का एक बार में भुगतान करने में वित्तीय परेशानी महसूस कर रहे थे. ऐसे उपभोक्ता चाहते थे कि बिल प्रतिमाह मिले, उनकी मांग पर बिल का विकल्प चुनने के लिए यह ऐप बनाई गई है. इसके माध्यम से उपभोक्ता द्विमासिक अथवा मासिक बिल का चयन कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बिजली उपभोक्ता खुद कर सकेंगे ये काम

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बिजली का बिल बनाने का काम भी बिजली उपभोक्ता के हाथ में देने का निर्णय लिया है. इस एप्लिकेशन का उपयोग करके उपभोक्ता स्वयं अपने बिलिंग शेड्युल को द्विमासिक से मासिक में बदल सकता है और स्वयं ही अपने मीटर की वर्तमान रीडिंग दर्ज करके अपना बिजली बिल ऑनलाइन उत्पन्न कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसी मोबाइल ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान भी कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit