चंडीगढ़ । कोरोना के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हेड ऑफिस और फील्ड ऑफिस सहित सभी कार्यालय को सैनिटाइजर करने का फैसला किया है.
3 दिन तक बंद रहेंगे बिजली वितरण निगम के हेड ऑफिस और फील्ड ऑफिस
जिसकी वजह से आने वाले 3 दिनों के लिए सभी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे. ऐसे में हेड ऑफिस के साथ-साथ फील्ड ऑफिस का कोई भी कर्मचारी, अधिकारी या उपभोक्ता इस दौरान यूएचबीवीएन कार्यालय में ना आए. किसी भी आवश्यक कार्य के लिए ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कहें.
सभी कार्यालय 3 मई 2021 को दोबारा से खोले जाएंगे. निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं. इसी के चलते यूएचबीवीएन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज किया जाएगा. ताकि बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!