चंडीगढ़ | हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है. जिससे पिछले 9 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इससे खपत 2 करोड़ 63 लाख यूनिट प्रतिदिन पहुंच गई है. प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है. पिछले साल हरियाणा में बिजली की पीक डिमांड 9,960 मेगावॉट दर्ज की गई थी जो इस साल बढ़कर 12,738 मेगावॉट हो गई है. बिजली विभाग ने इस साल पीक डिमांड में 15 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था. डे पीक डिमांड भी 28 फीसदी बढ़कर 12,378 मेगावॉट पर पहुंच गई है.
बिजली खरीदने में अधिक लाभ
शनिवार के बाद मांग 11 हजार मेगावाट के करीब दर्ज की गई है. मौसम के तापमान में गिरावट नहीं हुई तो बिजली की मांग और बढ़ सकती है. हरियाणा में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए 6.606 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी जा रही है. हालांकि, अगर राज्य सरकार अपने प्लांट में बिजली पैदा करती है तो खर्च इससे ज्यादा आता है. इसलिए सरकार बाहर से बिजली खरीदना ज्यादा फायदेमंद मानती है.
हरियाणा में अब तक 21.956 मिलियन यूनिट बिजली की खरीद की जा चुकी है. 1 मिलियन में 10 लाख यूनिट बिजली होती है. इस खरीद पर अब तक 14.5 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. यानी सरकार अधिक दर पर भी बिजली खरीद कर प्रदेश की जनता को आहत नहीं होने देना चाहती है.
बिजली मंत्री ने कही ये बात
हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रंजीत चौटाला ने सोमवार को कहा कि बिजली की मांग और उपलब्धता की लगातार समीक्षा की जा रही है. बिजली विभाग के अधिकारियों को लगातार लाइन लॉस कम करने और बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
इस तरह कम करे बिजली की खपत
पुराने बल्बों को एलईडी और सीएफएल बल्बों से बदलें.
पुराने के स्थान पर नए व कम वाट क्षमता के पंखे प्रयोग करें.
स्विच बंद करने के बाद, टीवी, माइक्रोवेव ओवन और कंप्यूटर/लैपटॉप आदि को अनप्लग करें.
पानी की टंकी को एक बार में भरें और मोटर या समरेबल को बार-बार चलाने से बचें, पानी का ओवरफ्लो अलार्म भी लगाएं जो टैंक के भर जाने पर आपको सूचित करता है.
बिजली के उपकरणों के उपयोग की अच्छी आदतें अपनाकर और अच्छी स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ समय-समय पर उनकी सफाई या सर्विस करवाकर आप बिजली की खपत को काफी हद तक कम क सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!