हरियाणा में 5-7 साल अनुभव वाले कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, बस देनी होगी एक परीक्षा

चंडीगढ | सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कल चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने बताया कि बैठक में कुल 12 एजेंडे रखें गए थे जिनमें से 11 पर प्रदेश कैबिनेट ने अपनी सहमति जताई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिट फंड कंपनियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब कंपनियों के जरिये मनी सर्कुलेशन करना अपराध माना जाएगा. पुलिस, प्राधिकरण को ऐसी कंपनियों को बंद करने की अथॉरिटी दी गई है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा बना गैस चैंबर, 14 शहरों का हाल बुरा; अभी 5 दिन और नहीं मिलेगी राहत

haryana cm

गुरुग्राम में मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि रेजांगला चौक (गुरुग्राम) से दिल्ली के सेक्टर-21 द्वारका के बीच मेट्रो रेल कनेक्टिविटी परियोजना की DPR को मंजूरी प्रदान की गई है. इस प्रोजेक्ट पर 1687 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. डीपीआर का कार्य अगले साल शुरू होगा और 2027 तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा HSGPC की 41 सदस्यों वाली एडहॉक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है और इसके लिए सरकार जल्द ही अध्यादेश लाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में फिर फूटा 'कलह का फवारा', पूर्व विधायक ने उठाए समीक्षा कमेटी पर सवाल

अनुभव कर्मचारियों को मिलेगा Promotion

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि अब जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 5 व 7 वर्ष का अनुभव रखने वाले ग्रुप-C तथा ग्रुप D के कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. इसके लिए उन्हें विभागीय परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए हरियाणा PWD (जन स्वास्थ्य ब्रांच) के कनिष्ठ अभियंता (ग्रुप C) सेवा नियम 1986 में संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने की विभागीय अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग, खाली पड़े पदों पर होगी भर्ती

आदमपुर उपचुनाव में जीत का दावा

सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से आदमपुर उपचुनाव पर पूछें गए सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की भारी वोटों से जीत होगी. आदमपुर उपचुनाव में प्रचार करने के लिए पार्टी के विधायकों और सांसदों की ड्यूटी लगाई गई है और जल्द ही मैं भी चुनाव प्रचार के लिए आदमपुर जाउंगा. उन्होंने कहा कि हम अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर आदमपुर की जनता के बीच जाकर वोटों की अपील करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit