चंडीगढ़ | हरियाणा में जिन भी उम्मीदवारों ने चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन किए थे उन सबके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जैसा कि आप सभी जानते हैं चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 27 मई से शुरू हुई थी जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जून 2023 थी.
23 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा
इस भर्ती अभियान के जरिये 393 पुरुषों, 223 महिलाओं और 84 ईएसएम सहित 700 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी. ऐसे में परीक्षा से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दें कि पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है. इन पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी तथा यह परीक्षा 23 जुलाई 2023 रविवार को आयोजित की जाएगी.
Chandigarh Police Constable Exam Date Released pic.twitter.com/edfnw06Nik
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) July 1, 2023
अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड चंडीगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. जल्द ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को समय- समय पर चंडीगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.chandigarhpolice.gov.in समय- समय पर चेक करते रहना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!