ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए अगले महीने होगी परीक्षा, विभागों से मांगी गई खाली पदों की जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए फरवरी में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित होगी. इसके लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों को 7 जनवरी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को अपने विभागों के ग्रुप -डी पदों की नई व लंबित मांग भेजने के निर्देश जारी किये है.

Exam Jobs

कुछ पदों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग जरूरी

मुख्य सचिव ने बताया कि ग्रुप- डी के कुछ पदों जैसे कुक, नाई, वेटर, ड्रेसर, क्लीनर, एनिमल अटेंडेंट, मोची, माली, बढ़ई, पेंटर, दर्जी आदि में विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है इसलिए इन श्रेणियों को विशेष अनुभव और विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

उन्होंने निर्देश दिया कि HSSC को मांग पत्र भेजने के दौरान अपने विभाग में ग्रुप-डी के उन विशेष पदों के बारे में उल्लेख करें, जिनके लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है. विभाग ग्रुप-डी पदों की मांग भेजने के बारे में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए एचएसएससी के साथ संपर्क कर सकते हैं.

इस हफ्ते जारी होगा ग्रुप सी CET रिजल्ट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी के रिक्त पदों को भरने के लिए नवंबर में हुई CET की लिखित परीक्षा के परिणाम इसी हफ्ते घोषित किया जाएगा. इंटरनेट मीडिया पर सीईटी का परिणाम घोषित करने का दावा किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. अभी तक आयोग द्वारा परिणाम जारी नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit