14 जनवरी को होने जा रही इन 11 ग्रुपों की परीक्षा, HSSC ने जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) लगातार बचे हुए ग्रुपों की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. बता दें कि 30 और 31 दिसंबर को 5 ग्रुपों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद, 6 और 7 जनवरी को भी परीक्षाएं आयोजित होगी. इसी क्रम में 14 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

14 जनवरी को होगी इन 11 ग्रुपों के लिए परीक्षा

14 जनवरी को ग्रुप नंबर 11, 12, 13, 19, 24, 28, 35, 46, 51, 52 और 55 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2024 के बाद डाउनलोड कर पाएंगे. इन ग्रुपों के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह और शाम की शिफ्ट में किया जाएगा. सुबह के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे रहेगा और 9:30 के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

परीक्षा का समय सुबह 10:15 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. इसी प्रकार शाम की शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1:30 बजे रहेगा और 2.30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, परीक्षा का समय 3:15 बजे से 5:00 तक का होगा.

वेबसाइट पर मौजूद है शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट

जिन भी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उनकी सूची हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद होगी. सभी उम्मीदवार वहां से इसे चेक कर सकते हैं. ग्रुप नंबर 11, 12, 13, 19, 28, 35, 46  की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में तथा 24, 52, 55 की परीक्षा शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

समस्या होने पर पहुचे HSSC ऑफिस

पहले ग्रुप नंबर 52 की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में होनी थी मगर आयोग की तरफ से नया नोटिस जारी किया गया है. इसके अनुसार, अब यह परीक्षा शाम की शिफ्ट में ली जाएगी. ऐसे में कोई भी उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया था मगर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार में उनका नाम नहीं है तो वह 12 जनवरी 2024 तक संबंधित दस्तावेजों के साथ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय पहुंच सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit