चंडीगढ़ । हरियाणा राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब हरियाणा सरकार ने अपना सबसे बड़ा अस्त्र लॉकडाउन चलाया है. 2 दिन पहले हरियाणा के लगभग सभी जिलों फतेहाबाद, सिरसा, करनाल ,रोहतक , सोनीपत, हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम , पंचकूला में 7 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन सोमवार को सुबह 5:00 बजे से शुरू हुआ है और 10 मई को सुबह 5:00 बजे तक चलेगा.
लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं
अब सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर वायरल होती जा रही है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डीजीपी मनोज यादव से कहा है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम के फेक ट्वीट को वायरल करने का केस दर्ज किया जाए.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल होती जा रही है. इस फोटो में गृहमंत्री के ट्विटर हैंडल पर हरियाणा राज्य में लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की झूठी खबर दिखाई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं इसे संज्ञान में लिया है और इसे झूठा बताया है और राज्य के डीजीपी को एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!