किसानों को सोलर पंप लेने पर मिल रही 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी, यहां करें अप्लाई

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों, पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही 30-30 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रहे हैं. वहीं, 30 फीसदी कर्ज बैंक के जरिए दिया जा रहा है. बता दें कि सिंचाई अभी भी किसानों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है. डीजल की ऊंची कीमतों के कारण पंप सेट से फसलों की सिंचाई महंगी साबित हो रही है. बिजली से भी सिंचाई की प्रक्रिया को पूरा करना इतना सस्ता नहीं है. इस बीच किसानों के लिए सोलर पंप एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरे हैं.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

Solar Tube Well haryana

किसान कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा

किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हाल ही में कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं. इसी कड़ी में पीएम कुसुम योजना की भी शुरुआत की गई. किसान इस योजना का उपयोग करके खेतों में सिंचाई की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. वह अपने स्थापित सोलर प्लांट से 15 लाख रुपये तक बिजली पैदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

जानकारी के अभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें इसे अपने स्तर पर संचालित करती हैं. ऐसे में किसान अधिक जानकारी के लिए अपने राज्यों के बिजली विभाग से संपर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अपने राज्य सरकार के कृषि एवं विद्युत विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit